हरिद्वार।

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  की ऐतिहासिक विजय पर  शिवालिक नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पटाखे चलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि चंपावत की जनता ने एक तरफा धामी जी को वोट देकर देश व प्रदेश का मूड बता दिया है यह रिकॉर्ड विजय निश्चित ही प्रदेश के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली है।

राजीव शर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन एवं धामी जी का अदभुद नेतृत्व आने वाले 5 सालों में विकास ,उद्योग, पर्यटन ,सुरक्षा व सभी क्षेत्रों में उत्तराखंड को शीर्ष स्तर पर ले जाने वाला साबित होगा। राजीव शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं व प्रदेश की जनता को धामी जी की प्रचंड विजय की बधाई दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश मिश्रा रविकांत गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी,सभासद पंकज चौहान व हरिओम चौहान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, पवन शर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा ,उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अमित भट्ट, अरुण पंडित, अजयअरोड़ा, रंजीता झां, दीपक नौटियाल, राजेश बालियान, शुभम, राकेश राणा, प्रह्लाद कुमार, अर्जुन चौहान, पुरुषोत्तम भारती,सौरभ ठाकुर, रितेश गौड, गजेंद्र सिंह, मनोज शुक्ला, प्रदीप चंदेल, भानु प्रताप, सौरभ सक्सेना ,सोनू सैनी, आशीष रस्तोगी, गौरव रस्तोगी आदि कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: 👉मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश, ओलावृष्टि आंधी तूफान की संभावना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *