हरिद्वार।  

शिव विहार कालोनी में ट्रस्ट की ओर से स्थापित भवन में श्री बालाजी एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना हेतू आर्य नगर चौक से मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
कलश यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत- प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कलियुग में श्री बालाजी की उपासना से ही मानव का कल्याण होता है ।

उन्होंने कहा कि पंचपूरी में श्रीबालाजी मंदिर के स्थापित होने से भक्तों को सुख की प्राप्ति एवं कष्टों का निवारण होगा । श्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि पंचपूरी में स्थापित होने वाला केवल एक यही श्री बालाजी मन्दिर है जिसमें बालाजी के साथ साथ शिव परिवार, मां  दुर्गा, महाकाली, शीतला माता,  गोरखनाथ , अंजनी माता, मां सरस्वती,  लक्ष्मी नारायण  एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन भक्त जन कर सकेंगे।

कलशयात्रा मे संस्थापक आर एस विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान, महासचिव एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेश गोयल, ओमप्रकाश कन्नौजिया, प्रवीण चौहान, पवन धीमान, हर्ष गोयल, प्रदीप सेठी, अविनेश कौशिक,डा एस पी चमोली, वीनित चौहान, श्रीमती सुषमा चौहान, सीमा चौहान, अनुज चौहान, सहित सैकड़ो नर नारी शामिल रहे ।

ये भी पढ़े: 👉75वां आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर की पैड़ी से गॉधी उद्यान बीएचईएल तक निकाली गई साईकिल रैली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *