हरिद्वार।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील हरिद्वार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मे कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-एक दिन, तीन दिन, एक सप्ताह आदि प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय, के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने विगत तहसील दिवस में प्राप्त हुई जन-शिकायतों के निस्तारण बारे में भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में पेंशन प्रकरण, बकाया वेतन, जमीन की पैमाईस, स्ट्रीट लाइट लगाये जाने, राशन कार्ड बनवाने, उत्तरजीवी प्रमाण पत्र बनाये जाने, अतिक्रमण हटाने,, नाले की सफाई, भूमि सम्बन्धी विवाद निपटाने, पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जाना, भूमि पर कब्जा दिलाने आदि से सम्बन्धित जन-शिकायतें प्राप्त हुईं।
तहसील दिवस में मंजू लता भारती, ज्वालापुर, एवं राजबीर सिंह, बहादराबाद ने भूमि की पैमाइश कराये जाने के सम्बन्ध में अपने-अपने आवेदन दिये, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम/तहसीलदार को तीन दिन के भीतर भूमि की पैमाइश कराने के निर्देश दिये। श्री भोपाल सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, विकास खण्ड बहादराबाद ने पेंशन निर्धारण के सम्बन्ध में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर सीडीओ ने एक सप्ताह में प्रकरण पर कार्रवाई करते हुये कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। श्री प्रीतम सिंह, सेवा निवृत्त तहसील हरिद्वार ने बकाया वेतन व उसमें हुई वृद्धि को दिये जाने के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम हरिद्वार को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
चन्द्रपाल बार एसोसिएशन हरिद्वार ने राजस्व अभिलेखों के नामान्तरण के सम्बन्ध में अपना आवेदन दिया। इस पर सीडीओ ने एसडीएम को एक सप्ताह में समाधान करने के निर्देश दिये। श्री सोमपाल सिंह ग्राम विशनपुर ने उनके खेतों में अवैध खनन की शिकायत की, जिस पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये। श्री तरूण नेगी सालदौन ने पुश्तैनी भूमि में नामन्तरण के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
ये भी पढ़े: 👉हजरत मोहम्मद साहब की शान में अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग।
