मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम के विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने नई दिल्ली में उत्तराखण्ड सदन में श्री केदारनाथ धाम के पुर्ननिर्माण एवं
श्री बद्रीनाथ धाम को स्मार्ट टाउन के रूप में विकसित करने हेतु वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परियोजना का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन के अनुरूप करें और इस प्रक्रिया में स्थानीय व्यक्तियों के हितों को सर्वोपरि रखा जाय।
मुख्यमंत्री जी ने सीएसआर के रूप में श्री केदारनाथ के विकास कार्यों के लिए एकत्रित राशि रू0 128.00 करोड़ तथा श्री बद्रीनाथ धाम के विकास कार्यों के लिए एकत्रित राशि रू0 245.00 करोड़ का उपयोग प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यथासमय पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों के अन्तर्गत पंडासमाज एवं स्थानीय हितधारकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए।
