लक्सर।
खानपुर में तमंचे पर डिस्को करना युवक का भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। कानूनी कार्रवाई करने के बाद युवक को जेल भेजा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक युवक डीजे पर नाच रहा है और तमंचा लहरा रहा है। अंटी से तमंचा निकालकर लहराया है।
वीडियो वायरल होने के बाद थाना खानपुर पुलिस हरकत में आई। मामले में छानबीन की। थाना खानपुर की गोवर्धनपुर चौकी में तैनात चौकी इन्चार्ज दरोगा नवीन चौहान ने आरोपी विनीत पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम डेरियों थाना खानपुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी को डेरियों से खानपुर जाने वाले रास्ते पर तमंचा व एक कारतूस सहित पकड़ लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। एसएचओ अरविन्द रतूड़ी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ लिया गया। वीडियो भी जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़े: 👉उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित ।
