हरिद्वार।
थाना बुग्गावाला क्षेत्र मे रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने मे तहरीर देकर बताया की उसकी नाबालिक लड्की का किसी ने अपहरण कर लिया है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हए मुखबीर की सूचना पर राजेश पुत्र राम सिंह निवासी नोक्रा ग्रेड थाना बु ग्गा वाला को गिरफ्तार किया जिसके पास से लड्की को भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर को जेल भेज दिया है।।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेश पुत्र राम सिंह निवासी नौकरा ग्रन्ट उर्फ बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष।
पुलिस टीम……..
1- श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष बुग्गावाला
2- उपनिरीक्षक ममता रानी
3- कांस्टेबल 460 विनोद
4- कांस्टेबल 945 विजय
5- महिला कांस्टेबल 1224 नीता
