भगवानपुर।

मामला थाना भगवानपुर क्षेत्र का है जहां भूमि स्वामिनी महिला के नाम से किसी अन्य महिला का आधार कार्ड बनवाकर किसी अन्य महिला को प्रार्थीया के स्थान पर उपस्थित कर वादीया की कृषि भूमि का बैनामा दिनांक 22.07.2021 को अपने नाम करा लिया। ठगी का पता चलने पर देहरादून निवासी भूमि स्वामिनी ने थाना कार्यालय पहुंचकर तहरीर देते हुए भगवानपुर पुलिस से न्याय की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरु की।

बैंक डिटेल, गवाहों के बयान एवं शपथ पत्र का अवलोकन करने एवं संकलित साक्ष्यो से पता चला कि उक्त जमीन को षडयन्त्र के तहत बेचने वाला मास्टर माइंड अरविन्द कुमार उर्फ टीटू सिह निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार है। पुलिस टीम ने दिनांक 23.05.2022 को मुख्य अभियुक्त को एक ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

बरामदगी का विवरणः-
1- एक कार ब्रेजा

पुलिस टीम का विवरणः-
1- SHO भगवानपुर अमरजीत सिंह
2- SO अशोक रावत
3- का0 भाव सिह, 4- का0 शूरवीर
5- का0 विनय थपलियाल

यह भी पढ़ें 👉गरीबों पर होने वाला अन्याय अत्याचार नाकाबिले बर्दाश्त “अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट” ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *