रिपोर्ट सादिक अनवर
मुजफ्फरनगर के खतौली में प्रदेश की आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की शानदार विजय एवम त्रिपुरा राज्य में 3 विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शानदार विजय पर भाजपा मंडल के पधाधिकारी द्वारा इंदिरामूर्ति पर जश्न मानाया पताके छोड़े आतिशबाजी की मिठाइयां वितरत की गई तथा ढोल की थाप पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
स्थानीय इंदिरामूर्ति पर जश्न मनाने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन , पूर्व जिला मंत्री मदन छाबड़ा , प्रमोद शर्मा एडवोकेट , प्रताप वाल्मीकि , सुंदर धारीवाल कंवरसैन जैन , सुमित रहेजा , राजू उपाध्याय , डी के जैन , गुरुदत्त अरोरा सभासद , रोहित उतवाल , ऋषभ जैन , माथव ठकराल, कन्हैया लाल, मोहित रहेजा , विवेक रहेजा आदि भरी संख्या में भाजपा। कार्यकर्ता शामिल थे ।