अलवर. रेप और गैंगरेप जैसी गंभीर वारदातों के लिये देशभर में बदनाम हो चुका अलवर जिला एक बार फिर से शर्मसार हो गया है. अलवर जिले के नारायणपुर थाना इलाके में 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ दो दिन पहले गैंगरेप  की वारदात को अंजाम दिया गया है.

वारदात सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बुधवार देर रात को इस संबंध में नारायणपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा को सौंपी गई हैं. आरोपियों की संख्या चार बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक गैंगरेप की यह वारदात 19 अप्रैल की रात को हुई है. नारायणपुर उपखंड के एक गांव में चार युवकों ने नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप किया और बाद में मौके से फरार हो गये. फरार होते समय आरोपी नाबालिग को धमकी दे गये कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके परिणाम बुरे होंगे. इससे पीड़िता एकबारगी तो डर गई लेकिन बाद में उसने हिम्मत कर अपने परिजनों को घटना के बारे बता दिया.

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया राउंड अप

उसके बाद 20 अप्रेल की देर रात को पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी को राउंड अप कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवा लिया गया है 

अलवर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है

उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर और हरियाणा बॉर्डर से सटा राजस्थान का अलवर जिला अपराध के लगातार बढ़ते ग्राफ को लेकर काफी बदनाम हो चुका है. अलवर जिले में लगातार बढ़ते क्राइम को देखते हुये भिवाड़ी को नया पुलिस जिला बनाया गया है. भिवाड़ी में अलग से पुलिस अधीक्षक की तैनातगी की गई है. उसके बाद अलवर के सभी थानों को अलवर और भिवाड़ी में बांट दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद यहां क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो पा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *