हरिद्वार।
सावन का मेला शुरू होते ही देश के अलग अलग कोने से कांवरियों का आना जाना लग रहा है। पिरान कलियर नेशनल हाईवे से होते हुए। कलियर-रहमतपुर मार्ग से एक कावड़िया अचानक पुल से नीचे गिर गया। आपको बताते चलें कि इसी बीच हरिद्वार से जल लेकर वापस लौट रहे एक कांवडीये की मौत हो गयी। पुलिस ने कांवडीये के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल रूड़की मोर्चरी मे रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार से जल लेकर वापस लौट रहा एक कांवडीया जैसे ही नेशनल हाइवे से होतें हुए कलियर-रहमतपुर मार्ग से यात्रा कर रहा था तो अचनाक यह जमीन पर गिर पडा़। कांवडये को गिरता देख अन्य कावड़ियों व राहगीरों ने इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को दी,सूचना मिलतें ही पुलिस मौकें पर पहुंची और 108 की मदद से कांवडये को सरकारी अस्पताल रूड़की भेजा गया,लेकिन अस्पताल से पहले ही कांवडये की मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि कांवडये के शव को सरकारी अस्पताल रूड़की मोर्चरी मे रखवा दिया गया है और उसके शव की शिनाख्त कराने के प्रयास कियें जा रहें है।
ये भी पढ़े 👉 कन्हैयालाल के कत्ल के बाद एक्शन में प्रशासन, भड़काऊ बयान देने वाला मौलवी गिरफ्तार