हरिद्वार
चंद्रो पत्नी रामचन्दर उम्र 65वर्ष निवासी शेरपुर बशी चांदपुर जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश)
अपनी पुत्री व दामाद मुकेश के साथ हरिद्वार कावड लेने आये थे भीड अधिक होने के कारण बुजुर्ग महिला परिवार से बिछड गई
हरिद्वार देवपुरा पर तेनात पुलिस कर्मी कल्पना रावत(ट्राफीक) का0 देवनाथ का0 मोहित ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने बताया की वह अपने परिवार से बिछड गई है भुखी प्यासी महिला को पुलिस कर्मियो ने खाना खिलाया व अपने पास बेठा कर परिवार जनो से सम्पर्क साधा तो परेशान परिवार जन महिला को लेने देव पुरा चौ क पर आये ओर महिला को पाकर खुश हुए ओर हरिद्वार पुलिस की प्रसनशा की
