हरीद्वार 

मुकेश राणा

कोतवाली रानीपुर की रामधाम कॉलोनी की 10 साल की निधि उर्फ संतोषी के पिता सोमवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी कल दोपहर बाद किसी को बताए बिना कहीं चली गई है पुलिस ने बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी हैं कोतवाली अमर चंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर गुम हुई फोटो शेयर करते हुए जनता से बालिका की खोज में सहयोग की अपील की है वही उपयुक्त गुमशुदा के माता पिता चारों तरफ ठोकरें खाकर भटक रहे हैं जैसे कि सिडकुल बहादराबाद हरिद्वार ऐसे कई जगह है जहां पर उन्होंने दर-दर ठोकर खाकर ढूंढने की कोशिश की लेकिन बच्चे की कोई पता नहीं चल पाया

कृपया सभी से अनुरोध है कि कहीं भी नजर आए तो रानीपुर कोतवाली अमर चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक को संपर्क करें

9411112830,731095953571,8266038800,7906115292

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *