कोटद्वार
- उत्तराखंड में फिर से महिलाओं की चोटी काटने वाला आ गया है। जिसके बाद से कोटद्वार से खबर है कि महिलाओं में फिर दहशत हो गई है। आपको बतादें कि बीते दो दिनों में 6 महिलाओं की चोटी काट दी गई है। दरअसल,उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में नगर निगम क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व मोहल्ला लकड़ी पड़ाव में ये घटना 6 युवतियों के साथ हुई है। छानबीन में लगी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इस मोहल्ले की निवासी शहाना बीते दिन गुरूवार को टेलर की शॉप में गयीं जब वहां से वापस निकली तो उनकी चोटी कटी हुई थी। शहाना ने पुलिस को जानकरी दी,उसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक हुए है जिसमें एक युवक नज़र आया है पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई