झबरेड़ा
संवाददाता — मोः जावेद मलिक
रविवार की देर रात्रि झबरेड़ा पुलिस गस्त कर रही थी। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे थे। उन्हे नव निर्मित कोटवाल रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दो अवैध देशी तमचे व जिंदा कारतूस बरामद हुये। इस संबंध मे जानकरी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की जब पुलिस रात्रि मे गस्त के दौरान चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जमशेद पुत्र यासीन निवासी ग्राम जटौल थाना देवबन्द सहरानपुर, जावेद पुत्र जमशेद निवासी उपरोक्त को रोककर पूछा गया, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे ओर उन्हे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो अवैध देशी बंदूक 12 बोर व एक अवैध तमचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया ओर पकड़कर थाने लाया गया। बाद मे लिखा पढ़ी कर उनका चालान कर दिया गया। पुलिस टीम मे लखनौता चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, दरोगा संजय पुनिया, कॉन्स्टेबल नसीमुधीन, देवेंद्र व रामवीर शामिल रहे।
