जन्मदिन मनाने के बाद कमरे को वापस लौट रहा उपनल कर्मी बहा।

काफी मसक्क्त के बाद शव हुआ बरामद।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एक और जिंदगी लील गई सरयू नदी।

बागेश्वर

गोविन्द सिंह की रिपोर्ट

जजी कार्यालय में उपनल तैनात एक उपनल संविदा कर्मी पारिवारिक मित्रता में शामिल होने कठायतबाड़ा गया था। पार्टी निपटने के बाद वह अपने कमरे को वापस लौट गया किंतु अपने कमरे में नही पहुंचा।जिसके बाद परिजनो ने कमरे में नही पहुँचने की सूचना परिजनों के यहां पार्टी मनाने गए लोगों को दी। जिसके बाद मृतक के मित्र उसकी खोजबीन में जुट गए।काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग नही लगने पर गुमसुदगी की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने खोजबीन अभियान चलाया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और फायर टीम व एसडीआरफ़ के साथ नदी में सुबह से रेस्क्यू अभियान भी चलाया।लंबी जद्दोजहद के बाद शेराघाट पुलिस चौकी द्वारा1 एक शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि पुलिस को शेराघाट के नाई हरडा से कुछ दूरी पर रेता निकाल रहे मजदूरों को एक शव दिखाई दिया।वही वहा से गुजर रहे एक चिकित्सक को इसकी सूचना मिली, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर रवाना हुए।उन्होंने मृतक को पहचाना।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि द्वारसों आरे गांव निवासी पवन सिंह मेहरा 29 वर्ष पुत्र जीत सिंह चतुर्थ श्रेणी में संविदा पर काम करता था। बीते सोमवार को वह अवकाश के बाद घर नहीं लौटा। आज सुबह पुलिस ने पिंडारी रोड के सभी सीसीटीवी खंगाले। घिरौली-मंडलसेरा झुला पुल के समीप से नदी में गिरने की आशंका पर पुलिस फायर व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया। पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया। दोपहर सेराघाट पुलिस चौकी से सूचना मिली और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। वही कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मृतक की फ़ाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *