हरिद्वार
रिपोर्टर नितिन कुमार.
अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के द्वारा सीतापुर ज्वालापुर में मातृ शक्ति के साथ बैठक की गई जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत जी उपस्थित रहे हिमांशु राजपूत जी ने संगठन का कार्य विस्तार से महिलाओं को बताया जैसे देव स्थान व धार्मिक स्थानों की रक्षा करना गौवंश की रक्षा करना गौशाला निर्माण करना व निर्धन वृद्धा हेतु वृद्धा आश्रम का निर्माण करना गरीब बच्चों के लिए निशुल्क पाठशाला खोलना कन्याओं की शादी कराना धर्मांतरण रोकना अपने बच्चों को वेद शास्त्रों के बारे में बताना बहन बेटियों की रक्षा करना इत्यादि अनेकों विषय के बारे में बताया साथी साथ महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उपासना जी ने बताया कि हमारी संस्कृति दिन प्रतिदिन विलुप्त होती जा रही है और धर्मांतरण कैंसर के तरह फैल रहा है हमें अपनी संस्कृति को बचाना चाहिए और जहां धर्मांतरण चल रहे हो वहां हमें जाकर धर्मांतरण बंद कराना चाहिए वहीं जिला मंत्री सूची जी ने कहा की अगर हमें अपनी संस्कृति को बचाना है तो खंड प्रखंडों में सप्ताह में एक बार सत्संग चलाना चाहिए और बच्चों को वेद शास्त्रों के बारे में बताना चाहिए ताकि अपनी संस्कृति विलुप्त ना हो आज की बैठक में सजीता,उमा शर्मा, ललिता,प्रीति,सुमन,सोनिया,मीना,उमा,सपना,विनोद रानी,मुनेश आदि महिलाएं उपस्थित रहीं