हरिद्वार
*भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सहित दर्जनों अभियुक्त नामजद और 200-250 अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत । सीसीटीवी फुटेज/ फोटो से की जा रही है पहचान*
…………………
जनपद हरिद्वार के नासरन ब्लॉक में दिनांक 28 और 29 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चली
नारसन ब्लॉक की मुण्डमण्डी मंगलौर में दिनांक 28-09-2022 से प्रारम्भ हुयी । मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उच्चाधिकारी गणों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की डियुटी लगायी गयी थी । मतगणना स्थल भवन में व आसपास व0उ0नि0 दीपकुमार ,उ0नि0 मनोज गैरोला पीएसी आदि पुलिस बल तैनात की गयी था । मतगणना की प्रक्रिया दिनांक 28 व 29 -09-2022 की देर शाम तक चली परन्तु मतगणना की प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत टिकौला सीट की मतगणाना मे गडबडी का आरोप लगाते हुऐ भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सैकडो कार्य कर्ता भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिह के नैतृत्व मे गुड मण्डी मंगलौर के मुख्य गेट पर एकत्रित हो गये तथा पुनः मतगणना की मांग करते हुऐ मतगणना स्थल ( स्ट्राग रुम ) मे जाने की जिद करने लगे व राष्टीय राजमार्ग जाम कर दिया l मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियो द्वारा काफी समझया गया तथा मौके से चले जाने हेतु कहा नही माने घंटों मस्कत के बाद उक्त भीड ने जबदस्ती पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर ,धक्का देकर मण्डी का मुख्यगेट खोल दिया तथा मौजूद पुलिस बल पर पथराव करने लगे, मौजूदा पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर भीड को तितर – वितर किया गया। उग्र भीड द्वारा किये गये पथराव मे चौकी प्रभारी मंगलौर सहित अन्य पुलिस कर्मी गम्भीर रुप से घायल हो गये पथराव कर रहे लोगो मे से निम्नलिखित 12 ब्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर इनके तथा अन्य उपद्रवियों के विरुध धारा 147,148,149,307,332,333,353,341,188,34,336,427 Ipc और 7 सीएल ए एक्ट तहत पंजीकृत किया गया । 200 से 250 अज्ञात अभियुक्त गणो की मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर नाम प्रकाश में लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
देर रात्रि में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त सुरेश पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया
*गिरफतार किये गए अभियुक्त*
1. निकेतन पुत्र ओमी निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेडा
2. रविन्द्र पुत्र जम्मल निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेडा
3. जोनी पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम कुरडी थाना मंगलौर
4. शिवम पुत्र राजवीर निवासी ग्राम कुरडी थाना मंगलौर
5. सुरेश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
6. आदित्य राणा पुत्र यादवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
7. सुमित पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम उसका थाना मंगलौर
8. अश्वनी पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम ठसका थाना मंगलौर
9. अजय पुत्र पप्पू सिंह निवासी लालचन्दवाला थाना खानपुर हरिद्वार
10, मेघराज उर्फ गुड्डु पुत्र समय सिह निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर
11. सन्नी पुत्र राकेश निवासी ग्राम शेरपुर थाना झबरेडा हरिद्वार
12-सुरेश पाटिल पुत्र सुरेश निवासी भक्तोवाली ,झबरेडा, हरिद्वार
यदि उपद्रवियों मतगणना स्थल गुड मंडी बैंगलोर का गेट खोल कर मतगणना वाले स्थान पर पहुंच जाते हैं तो इनके द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता था जिससे चुनाव परिणाम भी प्रभावित हो सकता था पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर उपद्रवियों को मतदान स्थल के अंदर घुसने नहीं दिया
*घटनास्थल से बरामद सामग्री-*
1- मोटर साइकिल- 35
2- मारुति कार अल्टो -1
2- मौके से भीड द्वारा छोड़ी गई चप्पले
3- पत्थर व ईट के टुकडे
4- तोडी गई गाडियो के शीशे
*फरार अभियुक्त गण*
1 महक सिह प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी
2-मागेराम अध्यक्ष विधानसभा खानपुर आजाद समाज
3- अंकुल निवासी लिब्बरहेडी
4- रिंन्की गौतम निवासी खालास मंगलौर
5-अनुराग पंत विधानसभा अध्यक्ष
6- प्रवीण कुमार निवासी ढण्ढेरा
( 200-250 (अज्ञात व्यक्ति)
*पुलिस टीम -*
हरिद्वार पुलिस