हरिद्वार।
राजकुमार
बीते दिनो ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र मे प्रेम नगर आश्रम के पास हुए गोली कांड में पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा
आपको बता दे कि बीते दिनो 6 सितम्बर की रात लगभग 1: बजे ज्वालापुर क्षेत्र मे एक होटल पर आयुष भारद्वाज को 7, 8 अज्ञात बदमाशो ने अपहरण करने के इरादे से गोली मार दी थी पूरी घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी
सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतू हॉस्पिटल पहुचा कर गोली कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ आयुष के पिता निरुपम भारद्वाज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी पुलिस द्वारा गोलीकांड में लिप्त एक अभियुक्त अभिषेक तेवतिया पुत्र सुदेस पाल निवासी मेरठ को नहर पटरी के पास रेगुलेटर पुल से गिरफ्तार कर लिया है
*घटना का कारण*
आरोपी अभिषेक ने बताया कि आयुष भारद्वाज ओर उसकी दोस्ती बिजनौर निवासी एक लडकी से थी
आयुष ने लड़की को ₹50000 उधार दे रखे थे जिस पर आयुष ने लड़की से पैसे वापस मांगे तो आयुष और लड़की के बीच में कहासुनी हो गई
जिस पर लड़की ने पूरी बात अपने दूसरे प्रेमी अभिषेक को बता दी अभिषेक ने आयुष को सबक सिखाने के लिए अपने
मामा के लडके अरूण कुमार पुत्र विनोद नि० छिलोरा थाना भावनपुर जिला मेरठ, कपिल पुत्र लोकेष नि० उपरोक्त , नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र पाल नि० म०न० 59 औरागाबाद गडाना थाना मोदीनगर, शाहनवाज उर्फ बिल्ला पुत्र नसरूद्दीन नि० मौ० कडच्छ ज्वा० हरिद्वार को लेकर हरिद्वार आये हरिद्वार में अभिषेक ने शाहनवाज उर्फ बिल्ला पुत्र नसरूद्दीन नि० मौ० कडच्छ ज्वा० हरिद्वार को भी अपने साथ लिया। इन सबका मकसद आयुष को अपहरण कर मारने का था। इसी मकसद से आयुष को रानीपुर मोड बुलाया था। अपहरण करने के लिए आरोपी अपने साथ एक थार व एमजी हेक्टर गाडी को लाये थे। लेकिन आयुष को झगडे के दौरान यह लोग आयुष को नही ले जा पाये तो ये लोग आयुष को गोली मारकर भाग गये। इनमें से कपिल ने आयुष पर पिस्टल से गोली चलायी थी। कपिल के खिलाफ थाना भावनपुर जिला मेरठ में कई मुकदमे भी दर्ज है। जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक तेवतिया को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी
व0 उप निरीक्षक प्रदीप तोमर
उप निरीक्षक सुधांशु कोशिक
कांस्टेबल प्रेम सिंह
अनूप
दिनेश
जसवीर
आलोक नेगी
हसल वीर
गणेश कुमार
अमित गॉड
राजेश
