रुड़की अर्जून धारीवाल।
सिविल लाइन कोतवाली में पति पत्नी के विवाद में परिजनों का कोतवाली में ही दरोगाओ के सामने जमकर हंगामा हो गया। देखते ही देखते कोतवाली में हंगामा कर रहे लोगों को देखने के लिए दर्जनों से ज्यादा लोगों की भीड़ जुट गई। मामले को बढ़ता देख कोतवाली के एसएसआई ने हंगामा कर रहे व्यक्ति को जमकर फटकार लगाते हुए कोतवाली से खदेड़ा जिसके बाद कुछ मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला अपने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची। महिला का आरोप था की उसके पति ने रात्रि में शराब पीकर जमकर मोहल्ले में हंगामा काटा और इसका विरोध करने पर उसने उसके साथ भी मारपीट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को पड़कर कोतवाली में बैठा लिया। इस बीच परिजन भी कोतवाली में पहुंच गए और महिला को एसएसआई के कमरे में बैठा समझौते का प्रयास करने लगे। इस बीच काफी देर तक महिला एसएसआई के कमरे में जोर जोर से चिल्लाकर बोल रही थी की आगे यदि इसने फिर शराब पीकर ऐसे ही हंगामा किया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
इसी बात को देखते हुए दोनों पक्षों के परिजनों में कहासुनी हो गई। आरोपी पक्ष के लोगों का आरोप है की उनके सामने ही आरोपी पति के साथ मारपीट की गई। जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने दारोगाओं के सामने ही जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। कोतवाली में हंगामा बढ़ता देख एसएसआई प्रदीप तोमर ने हंगामा कर रहे लोगों को फटकार लगाते हुए एक व्यक्ति को कोतवाली से खदेड़ा। जिसके बाद मामला कुछ शांत हो पाया। सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई ने बताया कि पति पत्नी के विवाद का मामला है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।