हरिद्वार
रुड़की- अर्जून धारीवाल
शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चलता है देह व्यापार
भगवानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के बाद रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने भी स्पा सैन्टर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस को लंबे समय से हरिद्वार रोड पर चल रहे स्पा सैन्टर पर देहव्यापार की खबरें मिल रही थी फिलहाल पुलिस ने स्पा सैन्टर से तीन लड़कियों समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को शक है कि स्पा सैन्टर की आड़ में अनैतिक कार्य चल रहा था। सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है पुलिस एक्ट के खिलाफ सभी पर कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भगवानपुर थाना पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा था जिसमें तीन युवकों समेत दो महिलाओं को भी मौके से पकड़ा था जबकि स्पा सेंटर संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा था आज सुबह सवेरे सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने भी हरिद्वार रोड पर वुडलैंड शोरूम के सामने चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की जिस पर पुलिस को कई अनियमितताएं मिली है मौके पर रजिस्टर और स्पा सेंटर के कर्मचारियों का कोई विवरण मौजूद नहीं था जिसे लेकर पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं समेत दो युवकों को हिरासत में ले लिया जिन्हें पुलिस सिविल लाइन कोतवाली ले आई जहां पर सभी से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं पुलिस पुलिस एक्ट के मुताबिक सभी पर कार्रवाई करने में जुट गई है।
