ज्वालापुर
राजकुमार
अपनी शादी मे लायसेंसी राइफ़ल से हर्ष फ़ायर करना दूल्हे को महंगा पड़ गया पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है
ज्वालापुर- सोशल मीडिया पर शादी समारोह में राइफ़ल से हर्ष फ़ाइरिंग के वाइरल विडिओ का संज्ञान लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक हरिद्वार द्वारा इस मामले में जाँच कर तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए ,जाँच के दौरान पाया गया कि हारुन खान पुत्र बाबर खान निवासी मोहल्ला कोटरवन की 27 नवंबर को शादी हुई थी जिस में उसके द्वारा अपनी लाइसेंसी राइफ़ल से हर्ष फ़ाइरिंग की थी ।लायसेंसी हथियार का दुरूपयोग पाते हुए व आम जनता में खौफ का माहौल पैदा करने के संबंध में ज्वालापुर थाने पर हारुन खान के विरुद्ध 30शस्त्र अधिनियम के तहत मुक़दमा क़ायम करते हुए लायसेंस व राइफ़ल ज़ब्त कर ली गयी है ।लायसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट ज़िलाधिकारी महोदय को भेजी जाएगी
