हरिद्वार
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले हिंदू संगठन के जिला संयोजक ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर चालकों से रजिस्ट्रेशन टोकन के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है
ई रिक्शा चालकों की शिकायत पर पुलिस ने हिंदू संगठन के जिला संयोजक पर अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया है
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के सख्त आदेश है कि कोई भी संगठन किसी भी ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
01 दिसंबर से शहर में ई-रिक्शा चालकों के लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए रूट निर्धारित किए गए पुलिस को अवैध वसूली की लगातार शिकायत मिल रही थी
कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि
ई-रिक्शा चालक दीपक तनेजा निवासी आदर्श नगर ज्वालापुर ने तहरीर दी कि रोडी बेलवाला स्थित बजरंगी ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है तहरीर में पीडित ने जानकारी दी कि बजरंगी ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर यूनियन से रिक्शा रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर ग्यारह हजार रुपए मांगे व प्रतिदिन यूनियन में रिक्शा चलाने के लिए बीस रुपए टोकन लेने की बात कही
जब रिक्शा चालक ने इस बात का विरोध किया तो नवीन तेश्वर द्वारा धमकी दी कि अगर तुमने हमारी बात नहीं मानी तो कनखल क्षेत्र में रिक्शा नहीं चला पाओगे रिक्शा चलाने पर जान से मारने की धमकी दी गई धमकी देने वाला नवीन तेश्वर किसी हिंदू संगठन का जिला संयोजक बताया जा रहा है
बजरंगी ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर के खिलाफ कनखल थाने में वसूली का मुकदमा दर्ज करने के बाद शहर में अन्य संगठनों की भी ई-रिक्शा चालकों से वसूली की सभी थाना प्रभारियों को जांच के निर्देश दिए हैं । एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि किसी भी ई रिक्शा चालक से वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर चलने की हिदायत दी है अगर नई यातायात व्यवस्था का कोई उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
