मंगलौर।अर्जून धारीवाल
मंगलौर के लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल पर घटतौली ओर किसानों को समय पर इंडेंट ना मिलने से नाराज़ भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैंकड़ो किसानों ने मील गेट पर मील प्रबंधन के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया ।हालांकि गन्ना किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष विकेश चौधरी ने शुगर मिल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुगर मील लगातार गन्ने की तुलाई पर घटतौली कर रहा है जिससे गन्ना किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने ने कहा कि उत्तम शुगर मील समय पर गन्ना किसानों को गन्ने की तुलाई के लिए इंडेंट जारी नहीं कर रहा है , जिस कारण किसानों की गन्ने की फसल खेतों में खड़ी सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। अब किसान गेहूं की फसल की बुवाई से भी वंचित हो रहा है । किसानों का आरोप था की मील प्रबंधन की लापरवाही के चलते मील परिसर में लगे एथेनॉल प्लांट का केमिकल युक्त पानी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है जिससे किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है । कैमिकल आने से किसान यूनियन के नेता काफी नाराज दिखाई दिए।
वहीं उत्तम शुगर मील के केन मैनेजर अनिल कुमार ने किसानों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और गन्ना किसानों की सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन किसानों को दिया जिसके बाद किसान यूनियन तोमर के नेता वापस लौट गए।
