दरिंदगी की हद पार कर देने वाली एक खबर सामने आई है।
महाराष्ट्र।
के मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर वसई-विरार इलाके के पास एक कार में महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश शुरू हुई तो उसने इसका विरोध किया।
विरोध करने पर आरोपी ने महिला की गोद में बैठी दस महीने की बच्ची को चलती कार से बाहर फेंक दिया. महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े को फेंके जाने के बाद अपनी जान की परवाह किए बिना चलती हुई कार से छलांग लगा दी। मासूम की मौत हो चुकी है। जख्मी महिला का वसई-विरार महानगरपालिका के अस्पताल में इलाज शुरू है।
यह घटना मुबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर विरार फाटा के पास की है। पुलिस ने कार और कारचालक को पकड़ लिया है। कार चालक से पूछताछ और पूरे मामले की जांच शुरू है। मांडवी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रफुल वाघ ने फोन में यह जानकारी दी है कि इस घटना में आईपीसी की धारा 302 और 354 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
हल्द्वानी(टीटीएफआई) की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर उत्तराखंड के चेतन गुरुंग हुए निर्वाचित
क्या, कब, कैसे, क्यों ये सब हुआ?
शनिवार (10 दिसंबर) की दोपहर के वक्त पीड़ित महिला अपने पति से मिलने जा रही थी। इसी समय चलती हुई कार में महिला का यौन शोषण किया गया। यौन शोषण के दौरान दरिंदे ने पीड़िता की दस महीने की बच्ची को बाहर फेंक दिया। अपनी बच्ची को बाहर फेंक दिए जाने के सदमे में बदहवास होकर पीड़िता ने कार का दरवाजा खोल कर चलती हुई कार से छलांग लगा दी। कार से छलांग लगाने की वजह से महिला जख्मी हो गई और मासूम बच्ची की जान चली गई।
इसके घटना के बाद हाइवे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने थोड़ी ही देर की कोशिशों के बाद कार और कार चालक को पकड़ लिया और उसी कार में जख्मी पीड़िता को लेकर नालासोपारा ईस्ट के वसई-विरार नगरपालिका के तुलिंज अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता का इलाज शुरू है।
पीड़िता पालघर के मस्तान नाका जाने के लिए कार में बैठी थी
पीड़िता वाडा तालुका के पिंपलास गांव की रहने वाली है. पीड़िता के पति नालासोपारा के पेल्हार की एक कंपनी में काम करते हैं. पीड़िता अपने पति से ही मिलने जा रही थी। उन्होंने पालघर के मस्तान नाका जाने के लिए GJ15, PJ 1137 इको कार में बैठी। नालासोपारा पेल्हार के पास वाडा की ओर जाते हुए विरार फाटा के पास कार में बैठे इस दरिंदे ने छेड़खानी शुरू की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसकी दस महीने की बच्ची को चलती हुई कार से फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता ने खुद भी छलांग लगा दी। मांडवी पुलिस ने कार चालक विजय कुशवाह को पकड़ लिया है और केस दर्ज कर लिया है। कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
