हरिद्वार-
राजकुमार
भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई
पुलिस के मुताबिक बीती 9 दिसंबर को भगवानपुर क्षेत्र में एक फैक्ट्री के ठेकेदार को घायल करके बाइक सवार बदमाशों ने रूपयो से भरा बैग लूट लिया था घायल ठेकेदार की ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में मौत हो गई इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक बदमाश को तमंचे के साथ 10 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था वहीं घटना में शामिल एक बदमाश फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 10,000 का इनाम भी रखा हुआ था आज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति तमंचा लेकर घूम रहा है जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान डाडली रोड पर एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया जिस पर उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर पर गोली लगी जिससे वह घायल हो गया घायल बदमाश को रुड़की चिकित्सालय भिजवाया गया है भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रोथाण ने बताया कि यह वही बदमाश है जो ठेकेदार से लूट करने में शामिल था एसएसपी हरिद्वार घटनास्थल पर उपस्थित है