कनखल:
कनखल थाने में तैनात यह दोनों कॉन्स्टेबल किसी मिसाल से कम नहीं है बलवंत सिंहऔर उमेद सिंह दोनों ही कुशल व्यवहार वाले इंसान हैऔरअपने हर काम को बहुत ही समझदारी और इमानदारी के साथ करते हैं इन दोनों का आपस में तालमेल बहुत अच्छा देखा गया है। कनखल थाने की जनता के बीच दोनों सिपाही अपना एक अच्छा व्यवहार और जनता के साथ तालमेल बनाकर चलते हैं। जनता के बीच दोनों ही लोग लोकप्रिय हैं चाहे कावड़ मेला हो कोई भी अन्य प्रोग्राम कनखल क्षेत्र मैं होता है तो इन दोनों लोगों की भूमिका अहम होती है। आइए हम आपको अब बताते हैं कि मामला क्या है।
बुधवार को यात्री संदीप जैन जो कि अहमदाबाद के रहने वाले हैं यह किसी अपने कार्य से हरिद्वार घूमने आए थे संदीप जैन का मोबाइल एक ऑटो में छूट गया संदीप जैन ने अपने मोबाइल को तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन मोबाइल का कुछ पता नहीं चला क्योंकि मोबाइल में हमको कुछ जरूरी कागजात थे। संदीप जैन बहुत ही परेशान थेफिर संदीप जैन कनखल थाने पहुंचे और अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी कनखल थाने को दी तभी तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह और उमेद सिंहको फोन की खोजबीन के लिए लगाया। आखिरकार कॉन्स्टेबलबलवंत सिंहऔर उमेद सिंहकी मेहनत रंग लाई और बृहस्पतिवार को फोन को दोनों लोगों ने ढूंढ निकाला और खोया हुआ मोबाइल संदीप जैन को वापस किया।
संदीप जैन अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर बहुत ही खुश हुए और वहां मौजूद समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा किया कनखल थाने के दोनों सिपाही समेत पूरे स्टाफ की उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की सभी का धन्यवाद किया।
गोरखपुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या ,आर्थिक तंगी से थे परेशान।
