ज्वालापुर – 

राजकुमार

शहर मैं फाइनेंसरो के बढ़ते हुए आतंक पर चला एसएसपी हरिद्वार का चाबुक

ज्वालापुर- कोतवाली मे मनोज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी आदर्श कालोनी लक्सर की लिखित तहरीर पर चोलामंडलम के फाइनेंसरो पर द्वारा गाड़ी छीनने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया

बीते दिनों एसएससी हरिद्वार ने एक मीटिंग में निर्देश दिए थे की फाइनेंसर द्वारा ग्राहक की गाड़ी जप्त करने से पहले पुलिस को सूचना देनी अनिवार्य होगी
मगर फाइनेंसरो ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गाड़ी छीनने का प्रयास किया जिस पर पीड़ित की तहरीर पर फाइनेंसरो के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया

शहर में फाइनेंसरो का आतंक

जिले में सैकड़ों फाइनेंस कंपनी है जो फोर व्हीलर टू व्हीलर पर लोन करती है लेकिन फाइनेंस कंपनी के गुर्गे आम जनता ग्राहक से गाड़ियों की किस्त वसूलने के लिए दबंगता दिखाते हैं व बार-बार गाड़ी उठाने के लिए ग्राहक को मानसिक रूप से टॉर्चर करते रहते हैं

किस तरह से काम करते हैं फाइनेंस के गुर्गे

अगर कोई ग्राहक लोन की एक किस्त देने में लेट हो जाता है तो चार से पाँच व्यक्ति गुट बनाकर गाड़ी को रोकते है और गाड़ी मालिक से गाड़ी छीनने का प्रयास करते हैं कुछ समय बीतने के बाद उन्हीं के बीच का एक व्यक्ति सेटलमेंट करने के लिए कहता है कि तुम्हारी गाड़ी छोड़ देंगे तुम्हें हमें खर्चा देना पड़ेगा इस पर पीड़ित गाड़ी मालिक कुछ पैसे की व्यवस्था कर फाइनेंसरो के गुर्गो को देता है जो की उनकी जेब मे जाते है दिनभर गुर्गे इसी ताक में रहते हैं कि कब कोई गाड़ी मिले और कब हम उन पर टूट कर पड़े

एसएसपी के निर्देशों से रुकेगा फाइनेंसरो का आतंक

अब फाइनेंसरो को फाइनेंस की हुई गाड़ी पकड़ने के लिए पहले बैंक से या फाइनेंस कंपनी से परमिशन लेनी पड़ेगी उसके बाद पुलिस थाने को इंफॉर्मेशन देनी पड़ेगी तब ही गाड़ी पकड़ सकते हैं एसएसपी की पहल से बैंक और फाइनेंस कंपनियों को फायदा होगा क्योंकि गुर्गो द्वारा जो पैसा ग्राहकों से वसूला जाता था वह उनकी अपनी जेब में जाता था अब उसी पेसे से ग्राहक अपनी गाड़ी की किस्त चुका सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *