रिपोर्ट विवेक त्यागी।
खतौली:
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के द्वारा खतौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर अब राजनीति गर्माती जा रही है ,जयंत चौधरी के बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष /राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी के द्वारा जिस प्रकार से एक अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है और अभद्र टिप्पणी की है तो मुझे लगता है कि जयंत चौधरी जी की मानसिकता के तौर पर पढ़ाई लिखाई और शिक्षा की भी कहि कमी रही है और साथ में इस प्रकार की टिप्पणी करना भारत के प्रधानमंत्री पर जो संवैधानिक पद पर बैठे हो और सब के प्रधानमंत्री हो इसके लिये जयंत चौधरी जी को तत्काल सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
