मुख्यमंत्री तीरथ सिँह रावत ने आज विश्व मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया।
इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार की मौसम की पूर्व चेतावनी सम्बन्धित परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वन भूमि हस्तांतरण के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी ने वन भूमि हस्तांतरण मामलों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होम-आइसोलेशन में हैं और वंही से वर्चुअली शाशन सम्बंधित दिशा निर्देश जारी कर रहें हैं, मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्विटर के माध्यम से कोरोना संक्रमण की जानकारी सार्वजनिक की थी और अपील भी की थी कि जो लोग उनसे संपर्क में थे वह भी होम आइसोलेशन का पालन करें और जांच अवश्य कराएं,
