मुरादाबाद –

थाना मुगलुपरा क्षेत्र निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की दी तहरीर में बताया था कि थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति के साथ 20 वर्ष पूर्व उसका निकाह हुआ था।

अभी कुछ माह पूर्व पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर ली। एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर थाना मुगलपुरा पुलिस ने रविवार को आरोपित पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना मुगलपुरा क्षेत्र के वारसीनगर निवासी नसरीन का निकाह 20 वर्ष पूर्व मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरगैब निवासी सुहेल अनवार पुत्र अनवार अहमद खां के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद से ही सुहैल ने शोषण करना शुरू कर दिया था। वे आए दिन नसरीन को पीटने लगा। इसके बाद नसरीन पति से अलग रहने लगी। कुछ समय बाद नसरीन को सूचना मिली कि सुहैल ने दूसरा विवाह कर लिया है। यह पता लगाने के लिए नसरीन अपने बेटे अमान को लेकर सुहैल के घर गई, जहां सुहैल ने दोनों मां-बेटे को मारपीट कर भगा दिया। नसरीन ने 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते ही सुहैल वहां से भाग निकला। बीते नौ दिसंबर को नसरीन अपने बेटे अमान के साथ बाजार जा रहीं थीं, रास्ते में सुहैल ने रोककर तीन तलाक दे दिया। साथ ही शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। 12 दिसंबर को नसरीन ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। रविवार को एसएसपी के आदेश पर मुगलपुरा पुलिस ने आरोपित सुहेल अनवार पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जहरीली शराब पीने से दो सगे भाईयो की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *