स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) की ओर से कैंप कार्यालय प्रज्ञाकुंज जगजीतपुर में शहीदी दिवस के उपलक्ष में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण जी ने की तथा आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष श्री देशबंधु जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार सैनी जी, महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी जी, कोषाध्यक्ष श्री धर्मवीर धींगरा जी तथा श्री ललित चौहान सहित काफी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने सर्वप्रथम तीनों शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की,

कार्यक्रम के संचालक श्री जितेन्द्र रघुवंशी ने अपने आरंभिक उद्बोधन में कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारी के सम्मान के प्रति शासन और प्रशासन लापरवाही बरत रहा है तथा सरकारी विभागों में उनके कार्य बड़ी कठिनाई के साथ हो रहे हैं अथवा लटके पड़े हैं। श्री देशबंधु जी ने बोलते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान के कारण ही आजाद भारत में सांस ले रहे हैं तथा उनका सम्मान किया जाना आवश्यक है, उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि नगर निगम हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानियों के जो चित्र लगाए गए थे, नगर निगम द्वारा उचित देखभाल न होने के कारण वह तमाम फोटो बहुत ही खराब अवस्था में गिरे पड़े हैं, जो कि स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।
मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने अपने भाषण में कहा कि कोई भी सरकार आए या रहे लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान प्रत्येक सरकार द्वारा किया जाना अपेक्षित भी है और जरूरी भी है उनकी अनदेखी करना अपने आपका अपमान करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह शासन स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों की समस्याओं को उठाएंगे और शीघ्र ही उनका निराकरण करवाएंगे, उन्होंने भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री भारत भूषण जी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी किसी लालच के लिए सरकार से कोई मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह यही चाहते हैं कि उनका मान सम्मान तथा उनके उत्तराधिकारियों का मान सम्मान सरकार सुरक्षित रखे, उन्होंने दिल्ली में भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मारक बनाने पर भी जोर दिया और कहा कि देश के शहीदों की जीवनी को सुरक्षित रखना आवश्यक है। श्रद्धांजलि सभा में अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए और शहीदों को नमन किया।

श्रद्धांजलि सभा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों में से सर्व श्री सुभाष छाबड़ा, सुरेन्द्र छाबड़ा, अशोक चौहान, रामपाल सिंह, खेमपाल सिंह, समय सिंह, डॉ वेदप्रकाश आर्य, आशुतोष शर्मा, अशोक कुमार आर्य, मानस गोयल, नरेंद्र कुमार वर्मा, मानपाल सिंह राठी, जगपाल सिंह आर्य, यशवीर सिंह, वेद पाल सिंह, शीला सिंह, माया देवी, ममता धीमान के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों में लव शर्मा, नरेश चौहान, सतपाल सिंह, रवींद्र कुमार धीमान, आदित्य प्रताप सिंह, डॉ सतेन्द्र कुमार, श्री नीरज गुप्ता, बंश गुप्ता, अनमोल गुप्ता, गीता देवी, पूनम, ब्रजेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह तथा शीतल कालरा ने भी भाव भरी श्रद्धांजलियां समर्पित कीं


