राजकुमार
हरिद्वार।
थाना कनखल क्षेत्र में देर रात प्रॉपर्टी विवाद में भाजपा युवा मोर्चा नेता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी व अमरदीप के भाई बादल चौधरी व एक अन्य व्यक्ति सोनू राठी गोली लगने से घायल हो गए बताया जा रहा है कि लंबे समय से चले आ रहे प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के लिए रविवार देर रात अमरदीप चौधरी ने राजकुमार मलिक के पुत्र हर्षदीप व मनदीप को अपने घर पर बुलाकर चल रहे प्रॉपर्टी विवाद को ₹50000 में निपटाने की बात कही लेकिन आरोपियों ने आपसी विवाद मे अमरदीप चौधरी व दो अन्य को गोली मार दी व फरार हो गए।आनन-फानन में चिकित्सालय में भर्ती कराए गए अमरदीप चौधरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। व दों साथियों का उपचार चल रहा है मौके पर पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया की हमलावरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
रेलवे पास जारी करने की मांग को लेकर एनयूजे,आई करेगा, देशव्यापी आंदोलन: रामचंद्र कन्नोजिया
