हरिद्वार
राजकुमार
रुड़की तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेडुपुर चौक के निकट नदी से अवैध खनन कर मिट्टी भराव की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसमें आज खनन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें बेडुपुर चौक से धनोरी की ओर मोटर मार्ग के बाएं ओर भराव पाया गया है, जिसमें 1410 घन मी0 अवैध पाया गया है। उक्त भराव के भूमि के स्वामी के बारे में उपजिलाधिकारी रुड़की की राजस्व टीम से पैमाइश कराकर अवैध खनन की पैनाल्टी आरोपित की जायेगी। अवैध खनन की धनराशि 3,10,200 रु0 की पेनाल्टी लगायी गयी है। किसी भी अवैध खनन व अवैध मिट्टी भराव छोड़ा नही जायेगा।
जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार का कहना है कि जिस भी भूस्वामी को अपने खेतों/कालोनी में भराव किया जाना है वह जिला कार्यालय में आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर ई रवन्ना के माध्यम से ही भराव करवाये तथा वैध मिट्टी के अनुज्ञाधारकों से ही मिट्टी क्रय करें अन्यथा अवैध खनन से किये गये भराव पर रॉयल्टी का 02 गुना पेनल्टी लगाकर अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण का निवारण नियमावली-2021 के प्राविधानों के तहत कार्यवाही कर वसूली की कार्यवाही की जायेगी। कोई भी वाहन/ट्रैक्टर यदि अवैध मिट्टी/उपखनिज भरे पाये जाते है तो उन पर भी कार्यवाही कर सम्बंधित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
