हापुड़ जिले के छहजारसी टोल पर चल रही मनमानी ₹500 ले रहे टोल किरोस करने के लिये जा रहे है इन लोगो की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है साथ ही टोल टैक्स वालों की किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि टोल टैक्स वाले किस तरह खुलेआम गुंडागर्दी व अपनी मनमानी कर रहे हैं और पूछने पर लड़ने के लिए तैयार रहते हैं इस पर प्रशासन भी मौन है आए दिन टोल टैक्स पर हंगामे झगड़े होते हैं क्योंकि खुलेआम वह अवैध वसूली कर रहे हैं और खुलेआम बोल रहे हैं जो होता हो हमारा कर लो खुलेआम इनकी गुंडागर्दी चल रही है आप वीडियो में देख सकते हैं ये शख़्स अपना मुंह छुपा रहा है और नाम बताने से कर रहा है इनकार
