ज्वालापुर:

राजकुमार

ज्वालापुर कोतवाली पर दिनांक 02/03/2023 को वादी प्रीती मेहता निवासी मौ0मेहतान निकट राधा कृष्ण मंदिर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर को सूचना दी की उनके घर से किसी अज्ञात चोर ने मोबाइल और नक़दी चोरी कर ली है सूचना पर तत्काल स0 उपनिरीक्षक जगदीश रावत व चेतक पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे वादी प्रीती मेहता द्वारा बताया गया की उसके घर से 01मोबाइल बैंक पासबुक व नगदी चोरी हो गई हैं।

इसी दौरान घर के अंदर ही दुबके चोर ने भागने का प्रयास किया जो मौके पर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया जिसका नाम तसव्वुर उर्फ छोटा उर्फ सुल्तान पुत्र हकीम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर बताया जा रहा है मौके से चोरी के मोबाइल पासबुक /10500 रुपए भी चोर से बरामद कर लिए गये है पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त
1.तसब्बुर उर्फ छोटा उर्फ सुल्तान पुत्र हकीम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी
1.01 मोबाइल रियल मी
2.01 पासबुक पीएनबी बैंक
3.₹10500 नगद

पुलिस टीम
1.स0उ0नि0 जगदीश रावत
2.का0607 नितुल यादव
3.का0120 वीर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *