हल्द्वानी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया का होली मिलन कार्यक्रम आज मधुबन बैंकेट हॉल में बेहद उत्साह पूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, महापौर डॉ जोगेंद्र पाल रौतेला, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ पीसीएस आर डी पालीवाल, प्रधान संपादक अमृत विचार शम्भू दयाल बाजपेयी, पूर्व विधायक सितारगंज नारायण पाल रहें।
इस दौरान क्लासिकल होली गायन पर मोहन जोशी एवं राजकीय महाविद्यालय के डॉ गोविंद बोरा एवं ऑर्केस्ट्रा पर जगदीश कांडपाल की टीम द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति के साथ ही वंदना शर्मा एवं टीम की महिला कलाकार द्वारा होली की रंगारंग प्रस्तुति व किन्नर समाज की टीम लीडर कशिश द्वारा होली के रंग का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही अतिथि कलाकार शंकर दत्त जोशी द्वारा कुमांऊ आयुक्त के जीवन पर कविता प्रस्तुत करने के साथ ही पर्वतीय एवं तराई से जुड़ी होली की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार पाण्डे, संरक्षक कैलाश जोशी, तारा चन्द्र गुर्रानी, के के गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, जिला अध्यक्ष डॉ नवीन जोशी, नगर अध्यक्ष विशाल शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीलाम्बर भट्ट,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के दिनेश आर्य, संजीव कुंवर, यूकेडी के वरिष्ठ नेता भुवन जोशी, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशोर जोशी, ब्यापार मण्डल नेता हुकुम सिंह कुंवर, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, गोबिंद बगड़वाल, नवीन पन्त, ध्रुव रौतेला, वरिष्ठ एडवोकेट भुवन भाकुनी, वेंडी स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एयूसीबी उमेश जोशी, डॉ संजय पडलिया, एनयूजे-आई की मण्डल के समस्त हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, सितारगंज, लालकुआं, हल्दूचौड़ सहित जिला एवं नगर के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
मिथिला विभूति मशहूर कवियत्री उषा झा ‘रेणु’ की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन