हरिद्वार

राजकुमार

शहर के नामी भूमाफिया कथित नेता मोनू वर्मा पर मार पीट का मुकदमा दर्ज

*हरिद्वार*- सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवोदय नगर में रहने वाले भूमाफिया मोनू वर्मा व एक साथी पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है
गौरतलब- है कि नवोदय नगर मे रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार पुत्र साधु राम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि लगभग 1 साल पहले मोनू वर्मा ने प्लॉट दिलाने के नाम पर फर्जी तरह से हमारे से 35 लाख रुपए लिए थे जब हम प्लॉट पर गए तो पता चला कि वह प्लॉट मोनू वर्मा पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच चुका है
जब हमने इस का विरोध किया तो वह हमे जान से मारने की धमकी देने लगा उसके बाद सामाजिक लोगों की उपस्थिति मे दिए गये पैसे वापस देने की बात कहकर पंचायत के लोगों की सहमति में मोनू वर्मा ने 14 -14 लाख रूपये के दो
चेक दिए लेकिन दिए गये चेक भी बाउंस हो गए जब हमने पैसे मांगे तो वह हमें जान से मारने की धमकी देने लगा, पैसे ना वापस करने की स्थिति में मोनू वर्मा नेअपने एक साथी के साथ मिलकर पूरे प्लान के तहत हथियारो के बल पर दिनांक 8/3/2023 को जान से मारने की नियत से घर में घुसकर हमला कर दिया जिस पर शोर-शराबा सुनकर इकट्ठा हुए मोहल्ले के लोगों की वजह से हमारी जान बची जिस पर व हथियार लहराते हुए फरार हो गये, फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है

*दबंग कथित नेता के अन्य कृत्य*

*सूत्र*:-सूत्रो को कहना है की कथित नेता ने अनुसूचित जाती के परिवारो को भी डरा धमका कर उनकी जमीन अपने नाम करा रखी है, कथित नेता जनता के बीच दहशत पैदा करने के लिए अपने साथ दो बॉडीगार्ड को लेकर चलता है ताकि जनता के बीच उसकी दहशत बनी रहे और लोग उससे डरते रहे ताकी उसके द्वारा कबजाई गरीबों की जमीन को लोग वापस ना मांग सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *