हरिद्वार

राजकुमार

19 मार्च को देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार की एक बैठक कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें दो लोगों को मनोनीत किया गया विक्की चौहान जी को कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार व जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी जी को मनोनीत किया गया दोनों पदाधिकारियों को माला पहना कर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया

हमारे दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार एक धार्मिक संगठन है अपने धर्म के लिए लड़ रहा है हम हमेशा तन मन और धन से जिलाध्यक्ष पावा जी के साथ हैं बैठक को आगे बढ़ाते हुए मैंने कहा कि 30 मार्च को रामनवमी है इस दिन देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार मोहल्ला चौहान ज्वालापुर से भगवान राम जी की शोभा यात्रा निकालेगा मेन बाजारों से होते हुए श्री राम चौक पर जाएगा सभी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता इसमें अपना अपना सहयोग करेंगे अपने आसपास रह रहे हिंदू भाई बहनों को भी रामनवमी के शोभा यात्रा में लाएंगे

बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष चरणजीत पावा शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव जी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष विक्की चौहान जी युवा मोर्चा के हमारे जिला अध्यक्ष लव चौहान जी संजय चौहान जी जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी जी शहर महामंत्री संजय मेहरा जी शहर मंत्री अनिल सैनी जी मुकेश गुप्ता जी विशाल प्रजापति प्रिंस राजपूत आदि मेरे सभी संगठन के भाई उपस्थित रहे

हरिद्वार -पटवारी पेपर लीक मामला:- S.I.T ने की एक और गिरफ्तारी 50 हजार का इनामी दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *