ध्यप्रदेश के बड़वानी में 42 किमी दूर लोहारा के नर्मदाघाट में नहाने गए 4 युवक की मौत का मामला सामने आया है। डुबकी लगाते- लगाते एक युवक गहराई में चला गया, जिसे बचाने उसके 3 साथी भी डुब गए सूचना लगते ही अंजड़ थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को जांच में एक युवक का शव मिला। वहीं तीन अन्य युवकों की तलाश जारी है। सूचना के बाद अजाक डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक गुजरात के ग्राम टोकरियां व धार जिले के ग्राम मिर्जापुर से 11 लोग नर्मदा में नहाने के लिए मलनपुर से नाव में बैठकर नर्मदा पार कर लोहारा घाट आए थे। यहां पर नहाने के दौरान एक युवक डूब रहा था। उसे बचाने के लिए उसके तीन दोस्त भी नदी में गए जो गहरे पानी में जाने से डूब गए, वही एक युवक की लाश एसडीईआरएफ की टीम को मिली है, 3 युवकों के लाश की तलाशी की जा रही है।

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय व हेमवती नन्दन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ’प्रत्याशा-2023’का आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *