हरिद्वार/थाना श्यामपुर –
थाना श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना की संदिग्धता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम एवं स्वान दल से कराया गया घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण
आपको बता दें कि मकान मालिक श्रीमती कविता निवासी रोशन धाम ने थाना श्यामपुर पर सूचना दी कि मेरे मकान में जगत और उसकी पत्नी राधिका किराए पर रहते थे, मै रोड़ी बेलवाला ठेली चलाती हूँ , कल देर रात्रि में घर वापस पहुंची तो देखा कि जगत के कमरे का बाहर से कुंडा लगा था, आवाज देने पर कोई नहीं उठा कुंडा खोल कर देखा तो राधिका जमीन पर पड़ी थी जिसके चेहरे तथा गले में कटे के निशान थे मैंने उठाने का प्रयास किया तो नहीं उठी तथा जगत भी मौके से फरार था।
जिस सूचना पर थानाध्यक्ष श्यामपुर फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे संगीन अपराध के दृष्टिगत तत्काल घटनास्थल हेतु फोरेंसिक टीम और स्वान दल को मौके पर बुलाया गया मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए बाद पंचायतनामा कार्यवाही के लिये शव को पीएम हेतु मोर्चरी जीडी अस्पताल हरिद्वार भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैl फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
*फरार पति *
1- जगत हाल पता रोशनधाम वाली गली गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
मृतका
श्रीमती राधिका पत्नी जगत हाल निवासी रोशन धाम वाली गली गाजिवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष।
श्रीरामचरितमानस कथा का श्रवण, मनन और चिंतन मुक्ति का मार्ग: आलोक गिरी
