हरिद्वार
शुभम भारद्वाज
उत्तराखंड पुलिस के इस दरोगा को रिश्वत मांगना पड़ा भारी । विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा ।
ख़बर हरिद्वार के ज्वालापुर से है, ज्वालापुर कोतवाली से उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा को घुस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया।
ऐसा बताया जा रहा है की धोखाधड़ी के मामले में जाँच कर रहे उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा ने आरोपी से 20000रू घुस माँगा, आरोपी ने विजिलेंस टीम को सूचना दी, विजिलेंस टीम के साथ पहुँच कर आरोपी ने नोटों में रंग लगाकर घुस दिया, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने इंद्रजीत सिंह राणा को देर रात ट्रैप कर लिया। मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, मामले को लेकर पुलिस विभाग में सनसनी फैली हुई है
