मीडिया से बातचीत में बोले बसपा नेता इमरान मसूद
सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) आपसे बात करते हुए मुझे डर है कि पता नहीं कोई कहां से आए और आकर के हमें ही सीधी गोली मार दे
इमरान मसूद ने यह बात पत्रकारों द्वारा बातचीत के दौरान कही. सहारनपुर के कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान आए इमरान मसूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी भी तरह से अपराधियों का समर्थन नहीं करते हैं प्रयागराज में 2 लोगों की हत्या हुई जिनमें से एक पूर्व सांसद और एक पूर्व विधायक था दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. लेकिन फिर भी घटना हुई यह हाल है यूपी की कानून व्यवस्था का जिसे जनता भली-भांति देख रही है
इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपसे बात करते हुए मुझे डर है कि कोई कहां से आए और सीधा गोली मार दे अब तो मैं पहचान करके और देख कर ही बात करूंगा
काबिले गौर हो कि प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ के तीनों हत्यारे पत्रकार बनकर आए थे. सभी हत्यारोपी नकली पत्रकार बनकर आए और फायरिंग कर अतीक और उसके भाई अशरफ की जान ले ली थी
