मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
आपको अवगत करा दें काफी समय से फरार चल रहे अभी युवक शोएब सैफी सरफुद्दीन सैफी निवासी ग्राम कुआं खेड़ा थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र आज दिन मंगलवार 25 अप्रैल को थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ मुकदमा 302 “34 भदवी से संबंधित अभी युक्त शोएब सैफी पुत्र सरफुद्दीन सैफी को तलाश करने के अथक प्रयास किए गए जिसकी मान्य न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट सीआरपीसी की कार्रवाई हेतु पूर्व में ही आदेश दिए गए थे फिर भी अभियुक्त लगातार भागा हुआ है जिस के संबंध में कोई जानकारी न मिलने पर पूर्व में ₹20000 का इनाम भी घोषित किया जा चुका है फिर भी बा दस्तूर फरार चल रहा था माननीय न्यायालय मेरठ द्वारा कुर्की का आदेश पारित करने पर आज दिन मंगलवार 25 अप्रैल को थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ की कुर्की की कार्रवाई की गई कार्रवाई से माननीय न्यायालय को अवगत कराया जाएगा
ज्वालापुर- हेड कांस्टेबल पर छेड़खानी/बलात्कार का आरोप, मुकदमा दर्ज
