मेरठ/ परीक्षितगढ़

संवाददाता विवेक त्यागी

आपको अवगत करा दें परीक्षितगढ़ निकाय चुनाव को लेकर ब्लॉक सभागार में सभी प्रत्याशीयों की एक बैठक हुई जिसमें एसडीएम मवाना अखिलेश यादव सीओ सदर देहात देवेश सिंह ने आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए अनुशासन में रहकर चुनाव लड़ने का आग्रह किया एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने सभी प्रत्याशियों को शासन की गाइडलाइन बताते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति सभा प्रचार या पोस्टर बैनर का प्रयोग नहीं करेगा दीवारों पर भी पोस्टर मकान मालिक की अनुमति से ही लगा सकेंगे

वही किसी भी सरकारी इमारत पर पोस्टर लगाना पूर्णतया प्रतिबंधित है वही रजिस्टर्ड गाड़ियों से ही प्रचार होगा और चुनाव से 48 घंटे पहले विचार बंद हो जाएगा उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी आरओ से मिलकर अपने अपने एजेंट बनवाने के फार्म प्राप्त कर ले वहीं सीओ सदर देहात ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें यदि किसी ने भी किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा

इसी मौके पर थाना अध्यक्ष पंकज सिंह व कस्बा इंचार्ज सुनील कुमार पूर्व चेयरमैन व सपा प्रत्याशी हिटलर त्यागी भाजपा प्रत्याशी सचिन अग्रवाल बसपा प्रत्याशी गुल्लू प्रधान सभासद प्रत्याशी हेमकुमार सचिन यादव परवेज अर्चित नगर देवीदास गौतम बीरेश त्यागी योगेंद्र त्यागी रेखा विकल नागर रवि शर्मा कोशिंदर शकीला सहित सभी प्रत्याशी मौजूद रहे

13 साल की गुमशुदा बच्ची की तलाश जारी सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस को सूचित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *