श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड आर्य नगर ज्वालापुर के कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी बिल बनाकर बैंक व ग्राहकों से ₹176399/ गवन करने वाले को ज्वालापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
राजकुमार
कोतवाली ज्वालापुर पर वादी सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी शाखा प्रबंधक श्रीराम सिटी यूनि0 फाइनेंस लिमिटेड आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी-अतुल कुमार शर्मा पुत्र नन्दलाल शर्मा निवासी सब्जी मंडी के पीछे सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा कंपनी का कर्मचारी होते हुए धोखाधड़ी से ग्राहकों से लोन की किस्तें प्राप्त कर ग्राहकों के लोन अकाउंट में जमा ना कर धोखाधड़ी कर ग्राहक व बैंक से 176399/₹ लेकर पैसो का गवन करने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 414/22 धारा 420.408 आईपीसी पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक शमशेर अली द्वारा की जा रही है। नामजद अभियुक्त अतुल उपरोक्त मुकदमा कायम इसे लगातार फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय से दिनांक 29/04/23 को एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03/05/23 को थाना क्षेत्र अंतर्गत से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त
अतुल कुमार पुत्र नंदलाल शर्मा निवासी सब्जी मंडी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक शमशेर अली
2.का09 रोहित बरोडिया
*सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वाधान में क्रिकेट लीग का तीसरा आयोजन*
