मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
आपको अवगत करा दें थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र मैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा वांछित वारंटी ओं के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक वारंटी अरुण पुत्र परविंदर चौधरी निवासी ग्राम खटकी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ संबंधित अभियोग संख्या 5437/20 धारा 498ए /324क भादविo व 3/4 दहेज अधिनियम चलानी थाना मेडिकल मेरठ को दिनांक 4/5/23 को गिरफ्तार किया गया है वारंटी को माननीय न्यायालय किया जा रहा है
