हरिद्वार:-
राजकुमार
उत्तराखंड प्रदेश के वरिष्ठ जनों की सभा “कंफेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ऑफ देवांचल ” की कार्यकारिणी की बैठक शिवालिक नगर, हरिद्वार में अध्यक्ष बी पी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यकारिणी को अपने पद के प्रति निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष बी पी गुप्ता हरिद्वार से, महासचिव उपेंद्र शर्मा हरिद्वार से, कोषाध्यक्ष एस पी ही अग्रवाल ऋषिकेश से, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन के साहनी मसूरी से, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजीत शर्मा देहरादून से, सचिव विकास गोयल रुड़की से,सदस्य एम के रैना, गुलशन मैकेन एवम् विनोद नौटियाल जी उपस्थित थे। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा , चिकित्सा एवम् उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कार्यकारिणी समिति का विस्तार एवं शाखा संबद्धता पर विचार किया गया। इस अवसर पर सर्वेश गुप्ता, जी के गुप्ता, प्रेम प्रकाश धस्माना, आर बी गुप्ता उपस्थित रहे।