मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
आपको अवगत कराना है कि नगर निकाय चुनाव वर्ष 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कस्बा परीक्षितगढ़ मेरठ थाना परीक्षितगढ़ की पुलिस फोर्स तथा s.s.b. के कंपनी कमांडर रणवीर सिंह के साथ फ्लैग मार्च किया गया जिसमें अपराधिक प्रकृति व्यक्ति की भी तलाश की गई क्षेत्र में शांति का माहौल है फ्लैट मार्च के दौरान जनता के व्यक्तियों से वार्तालाय कर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की गई इसमें परीक्षितगढ़ पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट व प्रीति दिन पगयात्रा यात्रा देखने को मिल रही है वपरीक्षितगढ़ पुलिस पूर्ण तरह से सतर्क है आने वाली 11 तारीख को परीक्षित गढ़ थाना इंचार्ज पंकज सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक कराया जाएगा किसी भी तरह की अर्थव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी
