हरिद्वार।
राजकुमार।
कनखल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां महिला के प्रेमी ने महिला की 10 वर्ष की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है, और हैरत की बात यह है कि मां ने भी इस शर्मनाक घटना का कोई विरोध नहीं किया है
पुलिस के मुताबिक, पिरान कलियर के एक गांव निवासी दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति की पत्नी का कंपनी में सीमेंट की गाड़ी चलाने वाले मदन शर्मा निवासी खेड़ी मुबारिकपुर लक्सर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला पिछले लगभग 2 महीने से उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। उसके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी 10 साल की एक बेटी है
महिला के प्रेमी ने 10 साल की छोटी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया हैरत की बात यह है कि महिला को इस बात का पता लगने के बाद भी महिला ने आरोपी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया और आरोपी व महिला ने बच्ची को डांट धमकाकर चुप रहने के लिए कहा 2 दिन बाद बच्ची का पिता बच्ची को अपनी पत्नी के पास से लेकर अपने घर आ गया घर आने पर मासूम बच्ची ने अपने पिता को आपबीती बताई जिस पर बच्ची के पिता द्वारा कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया
कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को आरोपी का समर्थन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। दो बार बच्ची से दुष्कर्म करने की जानकारी मिली है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी
ताश के पत्तों की तरह बह गए मकान और गाड़ियां, कैमरे में कैद हुआ प्रकृति का खौफनाक रूप
