गुना जिले के चाचौड़ा बीना गंज में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, दुर्गा वाहिनी, हिन्दू संगठनो के पदाधिकारियों ने लगभग 80 छात्राओं को बस द्वारा ब्यावरा ले जा कर दा केरला स्टोरी मूवी दिखा छात्राओं को हिन्दू धर्म के प्रति जाग्रत किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष ज्योति विक्रम राजपूत ने कहा छात्राओं में अपने हिन्दू धर्म के प्रति आस्था प्रबल हो और बच्चियां अन्य धर्मावलम्बियों के बहकावे में न आये, इन्ही उद्देश्यों को लेकर ये मूवी दिखाने ले जा रहे है। बीना गंज डाक बंगले से सभी बच्चियां पैदल मार्च करते हुए बस स्टैंड पहुँची। पैदल मार्च में सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बीना गंज से शिवदयाल साहू के साथ आर के शर्मा की खास रिपोर्ट
